Search
Close this search box.

घमंड मलबे में पड़ा है’…पीएम मोदी ने एक लाइन में पाकिस्तान, चीन और तुर्की तीनों को समझा दिया…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संपादक रानू शर्मा…!
बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान और उसकी मदद करने वाले चीन और तुर्की पर निशाना साधा…!
बीकानेर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ-साथ उसकी मदद करने वाले चीन और तुर्की जैसे देशों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने गुरुवार को पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्हें अपने हथियारों पर घमंड है वो अब मलबे में पड़े हुए हैं। हालांकि राजस्थान के बीकानेर में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने किसी देश का नाम नहीं लिया। लेकिन माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की…!
भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया था। यह मिसाइल चीन में बनी थी। 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में एक खेत से PL-15E मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए थे। 12 मई को वायु सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार इसका मलबा दिखाया था। वहीं दावा किया गया कि तुर्किये ने पाकिस्तान को करीब 350 ड्रोन और उन्हें चलाने के लिए ऑपरेटर भेजे। 4 मई 2025 को तुर्किये नौसेना का युद्धपोत TCG बुयुकडा (F-512) पूरे बेड़े के साथ पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर भेज दिया।बहरहाल, राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बिना किसी देश का नाम लिए पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन और तुर्की पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘..एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा’। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- ‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं’…’

पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। पीएम मोदी ने कहा कि जो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उससे 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया…!

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। अब इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है। राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे…!

 

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment