Search
Close this search box.

सावन में लाड़ली बहनों को मिला बड़ा तोहफा – CM डॉ. मोहन ने खाते में भेज दिए इतने पैसे , कहा- राखी आई है तो शगुन देना लाजिमी है…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रानू शर्मा मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शनिवार को उज्जैन के नलवा ग्राम पंचायत में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को 26वीं किश्त (Ladli Behna Yojana) जारी की। इस दौरान उनके खाते में 1543.16 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी। साथ ही 30 लाख से ज्यादा बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रुपए सब्सिडी राशि दी। इसी के साथ 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए की पेंशन राशि भी उनके बैंक खातों में अंतरित की…!
अगस्त में हर लाड़ली बहन को देंगे 1500 रुपए…!


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “राखी भाई-बहन के परस्पर स्नेह का बंधन है। यह अनंतकाल से चला आ रहा अटूट बंधन है। राखी आई है, तो भाई का बहन को शगुन देना लाजिमी है। राखी 9 अगस्त को है। इसलिए राखी से पहले हमारी सरकार सभी लाड़ली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में देगी। अगस्त माह में प्रत्येक लाड़ली बहन को 1500 रुपए मिलेंगे। हम यही नहीं रुकेंगे, बल्कि प्रदेश की हर लाड़ली बहन को पक्का मकान भी बनाकर देंगे…!”

CM डॉ. मोहन ने कहा- जल्द ही बढाकर 3 हजार कर दी जाएगी राशि…!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान हैं, अभिमान हैं। इनके मान-सम्मान और कल्याण के लिए हम कोई कसर नहीं रखेंगे। दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज तक राज्य सरकार सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए से बढ़ाकर हर माह 1500 रुपए सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को दी जा रही यह सहायता राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी…!

पुष्प वर्षा कर लाड़ली बहनों का किया अभिवादन…!


इस अवसर मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना , लाड़ली बहना योजना , प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में हितग्राहियों को मंच से हितलाभ भी वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलन एवं कन्या-पूजन के साथ राज्यस्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही लाड़ली बहनों का पुष्पवर्षा के साथ अभिवादन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित माता-बहनों ने पवित्र श्रावण मास में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को राखी बांधी। बहनों की ओर से मुख्यमंत्री को एक विशाल राखी भी भेंट की गई…!
चार करोड़ से अधिक पक्के मकानों की रजिस्ट्री हो रही है बहनों के नाम पर…!
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में नारी सशक्तिकरण का अभियान जारी है। बहनों के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार सभी दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है। बहनों के मान-सम्मान और उनके सिंदूर की रक्षा करना और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना सरकार की प्राथमिकता मे है। हम देश की आधी आबादी को उनका पूरा हक दिलाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की सभी बहनों को पक्के घर की सौगात मिले, इसके लिए पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 4 करोड़ से अधिक पक्के मकानों की रजिस्ट्री बहनों के नाम से ही की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बहनें मायके और ससुराल दोनों को धन्य करती हैं। बहनें देश का सौभाग्य हैं…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment