Search
Close this search box.

​”खाकी का खौफ या रक्षक ही भक्षक? सच दिखाने पर पत्रकार को मिलीं पुलिस की लाठियां!”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीहोर : कवरेज के दौरान पत्रकारों पर पुलिस का बर्बर हमला, मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश…!

खबर भोपाल से…!

आष्टा (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा से खाकी को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ के वरिष्ठ संवाददाता प्रमोद शर्मा और उनके कैमरामैन पर पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ा संज्ञान लिया है।

घटना का विवरण : ‘अपराधियों जैसा व्यवहार’

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे, जी न्यूज की टीम आष्टा में अपनी कवरेज कर रही थी। रिपोर्टर प्रमोद शर्मा के अनुसार, कवरेज के दौरान उनके कैमरे में पुलिस की बर्बरता के कुछ दृश्य रिकॉर्ड हो गए थे। इसी बात से नाराज होकर आष्टा टीआई गिरीश दुबे और करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने पत्रकार और कैमरामैन पर हमला बोल दिया।

प्रमोद शर्मा ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया :

“मुझ पर और मेरे कैमरामैन पर पुलिस इस तरह टूट पड़ी जैसे हम कोई बड़े अपराधी या गुंडे हों। लाठी-डंडों से हमें बेरहमी से पीटा गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि हमने उनकी सच्चाई कैमरे में कैद कर ली थी।”

मुख्यमंत्री का एक्शन और निर्देश

सोशल मीडिया और मीडिया जगत में आक्रोश फैलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत हस्तक्षेप किया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार:

* DGP को जाँच के आदेश : सीएम ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को पूरी घटना की निष्पक्ष जाँच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

* निःशुल्क इलाज : मुख्यमंत्री ने सीहोर कलेक्टर को निर्देशित किया है कि घायल पत्रकार प्रमोद शर्मा का पूरा इलाज सरकारी खर्च पर बेहतर ढंग से कराया जाए।

* प्रेस की सुरक्षा : सरकार ने स्पष्ट किया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन पर उठते सवाल

इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन, विशेषकर आष्टा थाने की कार्यशैली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। ड्यूटी पर तैनात पत्रकारों के साथ सरेआम मारपीट करना न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का प्रयास भी है।

मुख्य बिंदु :

 * स्थान: आष्टा, जिला सीहोर (म.प्र.)

 * पीड़ित: प्रमोद शर्मा (रिपोर्टर) और कैमरामैन, जी न्यूज।

 * आरोपी: टीआई गिरीश दुबे और 10-12 अन्य पुलिसकर्मी।

 * वर्तमान स्थिति: मामले की उच्च स्तरीय जाँच जारी।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment

और पढ़ें