मध्यप्रदेश – मनावर जिला धार के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी व समाज सेवी विशाल पिता कैलाश दामके को पुणे (महाराष्ट्र) मे कलाजीवन बहुउदेशिय संस्था द्वारा 27 अप्रैल को ज्ञान ज्योति सावित्री बाई फूले सभाग्रह आयोजित भव्य कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अथिति माजी लोकसभा खासदार लातूर डॉ सुनील बलिरामजी गायकवाड़,अखिल भारतीय मराठी चित्रपठ महामंडल अध्यक्ष श्री मेघराज राजेभोसले प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री मयूरीनवाते, एडवोकेट रमेश राठौर, साहित्यकार व समाज सेविकाडॉ अलका नाईक द्वारा राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया कला जीवन संस्था के अध्यक्ष चित्रकार अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त युवराज आ. ठाकरे ने बताया कि
इस समारोह मे देशभर के ऐसे लोगो को सम्मानित किया जिन्होने अपने क्षेत्र मे उल्लेखनीय व सहरानीय कार्य किये
साथ ही कलाजीवन स्मरणिका प्रकाशन भी किया गया जिसमे मेरी बायोग्राफी का वर्णन है
कार्यक्रम का संचालन मा. मोनिका इगले ने किया….!
