संसद भवन परिसर में भाजपा सांसदों की कार्यशाला
नई दिल्ली। संसद भवन परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों की विशेष कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साधारण सहभागी के रूप में भाग लिया और अंतिम पंक्ति में बैठकर यह संदेश दिया कि संगठन में सभी बराबर हैं।
कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में सांसदों को संसदीय कार्यप्रणाली, विधायी कौशल, जनसंपर्क और सरकार की योजनाओं को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर “संगठन के सच्चे प्रतिनिधि” के रूप में कार्य करें।
कार्यशाला से पहले पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सभी सांसदों के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन भी किया।
