Search
Close this search box.

कैलाश विजयवर्गीय का दौरा, मित्र पार्क परियोजना पर जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मित्र पार्क’ को लेकर प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का दौरा

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेड इन इंडिया टेक्सटाइल पार्क (मित्र पार्क) को लेकर मध्य प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज मित्र पार्क स्थल का दौरा किया।

दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। विजयवर्गीय ने कहा कि मित्र पार्क प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि का प्रतीक है, जो न केवल प्रदेश को औद्योगिक पहचान देगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस परियोजना को समय सीमा में पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने भी इस परियोजना को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

मित्र पार्क के बन जाने से मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment