Search
Close this search box.

मंत्री के काफिले की गाड़ी ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 7 लोग घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया। बसंतपुर तिराहे के पास काफिले में शामिल एक वाहन ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में 70 वर्षीय साहब सिंह, निवासी बुदौरा गांव, के दोनों पैर कट गए जबकि छह अन्य सवारियां घायल हो गईं। बताया गया कि सभी लोग दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे थे। टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया और सवार लोग सड़क पर जा गिरे।

घायलों को तुरंत लवकुशनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में साहब सिंह को ग्वालियर रेफर किया गया।

लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment

और पढ़ें