जबलपुर। शहर में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक महिला से 2 करोड़ 25 लाख 77 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि उसने फेसबुक पर आए ‘प्रेम जी’ नामक एप का विज्ञापन देखकर उसे इंस्टॉल किया।
एप के जरिए संपर्क करने वाली कृतिका ठाकुर नाम की महिला ने 100% मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया और महिला को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया, जिसमें रोजाना शेयर मार्केट में भारी मुनाफे की झूठी जानकारी दी जाती थी। भरोसा बढ़ने पर पीड़िता ने धीरे-धीरे करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब लंबे समय तक कोई रिटर्न नहीं मिला और रकम वापस मांगी गई तो एप और संपर्क नंबर बंद हो गए। पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने एप के कथित सीईओ राजीव आयुत्री और कृतिका ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
