धार। देव होटल में जन साहस सोशल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा सामाजिक वकील क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में एडवोकेट प्रफुल्ल पलसीकर ने “FIR प्रक्रिया से न्यायालय की कार्यवाही तक एवं पीड़ित प्रतिकर योजना” विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं को कानूनी प्रक्रिया और अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा उनके सवालों के जवाब भी दिए।
कार्यशाला में सहयोगी अधिवक्ता संजना डोडवा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर संगठन के अधिकारी — प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोहर कटारिया, स्टेट कोऑर्डिनेटर सुनील चौहान, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर गोविंद हिरवे, फील्ड ऑफिसर विकास शुक्ला, एफसी गायत्री निगवाल, तथा मोबिलाइज़र गीता डावर और पिंकी डावर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को कानूनी ज्ञान प्रदान करना और समाज में अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
