संपादक रानू शर्मा, भोपाल…!
भोपाल। किसानों को फसल का उचित मूल्य न मिलने और भावांतर योजना की विफलता को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को भोपाल में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पटवारी ने कंधे पर धान और सोयाबीन की बोरी लादकर पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी की। पटवारी ने आरोप लगाया कि “शिवराज जी किसानों के मसीहा बनने का दिखावा करते हैं, जबकि किसान आज भी भावांतर की मार झेल रहे हैं।”
प्रदर्शन के दौरान मंत्री शिवराज चौहान खुद बाहर आए और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की। हालांकि, पुलिस ने इसे बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करार देते हुए टीटी नगर थाने में FIR दर्ज की है। कांग्रेस ने इसे “लोकतंत्र का गला घोंटना” बताया, जबकि पटवारी ने कहा कि “किसानों की आवाज उठाना अपराध नहीं, हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे।”
