गोवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली का पर्व नौसैनिकों के साथ INS विक्रांत पर मनाया। यह पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है, जो भारत की आत्मनिर्भरता और सामरिक शक्ति का प्रतीक बन चुका है। पीएम मोदी रविवार को ही गोवा पहुंच गए थे और सोमवार को उन्होंने नौसेना के वीर जवानों संग दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने करीब 40 मिनट का प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा,
“हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है। INS विक्रांत ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। जिसका नाम ही दुश्मन का चैन छीन ले, वो INS विक्रांत है।”

पीएम मोदी ने नौसैनिकों के साहस और देशभक्ति को नमन करते हुए कहा कि जवानों की वजह से देश चैन से दीपावली मना पाता है। उन्होंने सैनिकों के साथ समय बिताया, मिठाई बांटी और उनके अनुभव भी सुने।
यह लगातार 12वीं बार है जब प्रधानमंत्री ने दिवाली जवानों के साथ मनाई। पिछले वर्ष वे गुजरात के कच्छ पहुंचे थे, जहां उन्होंने BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों के साथ दीप जलाकर उत्सव मनाया था।
पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी सबसे अधिक 4 बार जम्मू-कश्मीर जाकर जवानों के बीच दिवाली मना चुके हैं। यह परंपरा उनके कार्यकाल की पहचान बन चुकी है — एक ऐसा प्रधानमंत्री जो हर साल दिवाली के दीप उस सीमा तक ले जाता है, जहाँ से देश की सुरक्षा की ज्योति जलती है।










