Search
Close this search box.

किसान ने खाद को बताया नकली , हाथों से मसलकर कलेक्टर को दिखाया , बैतूल में नकली खाद की आशंका , शिकायत पर जांच शुरू…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ बैतूल….!
मध्यप्रदेश बैतूल – खरीफ सीजन की बोवनी से पहले किसानों को खाद की आपूर्ति को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। जिले के मुलताई क्षेत्र के एक किसान ने सरकारी सेवा सहकारी समिति (सोसायटी) से मिली खाद को नकली बताते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। किसान की शिकायत पर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं…!

मुलताई के किसान अनिल सोनी ने आरोप लगाया कि उन्होंने सोसायटी से छह बोरी खाद खरीदी थी। लेकिन खेत में डालने से पहले जब उन्होंने खाद को हाथ में मसल कर देखा, तो उसमें सीमेंट जैसा पदार्थ होने का शक हुआ। आशंका के चलते किसान खुद पूरी बोरी लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और खाद को कलेक्टर के सामने हाथों से मसल कर दिखाया…!

किसान की इस गंभीर शिकायत को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने तुरंत जांच कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि सामान्यत सरकारी सोसायटी से दी जाने वाली खाद की गुणवत्ता अच्छी होती है, लेकिन किसान की शिकायत पर पूरी तरह निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment