Search
Close this search box.

इंजीनियरिंग का कमाल ! भोपाल ब्रिज का 90 डिग्री मोड़ बना सोशल मीडिया का नया ‘टर्निंग पॉइंट’…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

RANU SHARMA….!
Bhopal Viral ओवरब्रिज – मध्यप्रदेश की राजधानी में बना एक नया रेलवे ओवरब्रिज सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. इस ब्रिज की चर्चा हर जगह हो रही है, क्योंकि इस पुल डिजाइन देख लोग हैरत में पड़ गए हैं. 8 साल और 18 करोड़ की लागत से बना यह पुल उद्घाटन से पहले ही चर्चा में आ गया है. इस पुल में 90 डिग्री का एक खतरनाक मोड़ है, जो परेशानी बन गया है. लोगों का मानना है कि यह मोड़ हादसों को कारण बन सकता है…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment