शिवपुरी में 6 करोड़ की चरस जब्त, टमाटर की आड़ में हो रही थी तस्करी
शिवपुरी (मप्र): जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टमाटर से भरे ट्रक से 30 किलो चरस बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 6.20 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मुख्य आरोपी संदीप सरदार को गिरफ्तार किया गया है, जो नेपाल से चरस लाकर राजस्थान सप्लाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर NDPS एक्ट समेत 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है।
तस्करी के इस धंधे में आरोपी को स्थानीय नेताओं का संरक्षण मिलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर नेटवर्क और नेपाल कनेक्शन की जांच कर रही है।
