भारत बनाम साउथ अफ्रीका : गेंदबाज़ों की दमदार वापसी, 20 मैच बाद टॉस जीतकर मिला फायदा — भारत के सामने 271 रन का लक्ष्य
नई दिल्ली।
लगातार 20 मैचों तक टॉस हारने के बाद आज आखिरकार भारत की किस्मत खुली। टॉस जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने शानदार सामूहिक प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 48 ओवर में 270 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
मैच की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार अंदाज में की। 28 ओवर में टीम 168 रन पर सिर्फ दो विकेट खोकर बेहद मज़बूत स्थिति में थी। ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका 300+ का स्कोर खड़ा कर देगा। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने जबरदस्त पलटवार किया।
पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं से घिरे प्रसिद्ध कृष्ण आज पूरी तरह लय में नज़र आए। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट चटकाए और अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। दूसरी ओर स्पिनर कुलदीप यादव ने भी गजब की गेंदबाज़ी दिखाई और 4 विकेट अपने नाम किए। दोनों की जोड़ी ने 28वें ओवर के बाद बिखर चुकी साउथ अफ्रीकी पारी को उबारने नहीं दिया।
अंततः दक्षिण अफ्रीका की टीम 48वें ओवर में 270 रनों पर सिमट गई।
भारत को अब सीरीज़ जीतने के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला है। टीम की बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म बेहतरीन रही है, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को दूसरे हाफ में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
क्या भारत हासिल कर पाएगा यह लक्ष्य और सीरीज़ पर कब्ज़ा करेगा?
इसका जवाब मैच के दूसरे हिस्से में मिलेगा।










