Search
Close this search box.

गौशालाओं में गायों की मौत पर मंत्री लखन पटेल का विवादित बयान, अमूल–सांची को लेकर भी दिया बड़ा आश्वासन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल | विशेष रिपोर्ट

प्रदेश की चर्चित गौशालाओं में गायों की लगातार हो रही मौतों को लेकर पशुपालन मंत्री लखन पटेल का बयान सामने आने के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है। मंत्री ने गौशालाओं में हो रही मौतों का कारण गायों की अधिक उम्र को बताया, जिस पर विपक्ष और सामाजिक संगठनों ने तीखी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह बयान न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े करता है।

मंत्री लखन पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गौशालाओं में गायों की मौत किसी संक्रामक बीमारी, कुपोषण या लापरवाही के कारण नहीं हो रही है, बल्कि अधिकांश गायें उम्रदराज हैं, जिसके चलते उनका प्राकृतिक रूप से निधन हो रहा है। हालांकि, इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि गायें बुजुर्ग हैं, तो उनकी बेहतर देखभाल, नियमित स्वास्थ्य जांच और उपचार की जिम्मेदारी सरकार की बनती है।

सामाजिक संगठनों और गौसेवकों ने भी मंत्री के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि उम्र का हवाला देकर मौतों को टालना समाधान नहीं है। गौशालाओं में पर्याप्त डॉक्टर, दवाइयां, पोषण और साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि गौवंश को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन मिल सके।

वहीं दूसरी ओर, प्रदेश में अमूल दूध के आगमन को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि अमूल के आने से मध्यप्रदेश की पहचान बन चुकी सांची दूध को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। दोनों ब्रांड अपने-अपने स्तर पर काम करेंगे और इससे दुग्ध उत्पादकों को अधिक अवसर और बेहतर कीमत मिलने की संभावना है।

मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में दूध की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठा रही है। करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक हाईटेक दूध जांच प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है। इस लैब के जरिए नकली और असली दूध की आसानी से पहचान हो सकेगी, जिससे मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगेगा और उपभोक्ताओं को शुद्ध दूध उपलब्ध कराया जा सकेगा।

कुल मिलाकर, जहां एक ओर गौशालाओं में गायों की मौत को लेकर मंत्री का बयान विवादों में घिर गया है, वहीं अमूल के आगमन और हाईटेक दूध जांच लैब की घोषणा को सरकार दुग्ध क्षेत्र में सकारात्मक कदम के रूप में पेश कर रही है। अब देखना होगा कि सरकार इन मुद्दों पर ज़मीनी स्तर पर क्या ठोस कार्रवाई करती है।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment

और पढ़ें