ईदगाह कॉम्प्लेक्स में सुनियोजित चोरी, सात दुकानों से लाखों का माल साफ
संवादाता – बदनावर…! 
बदनावर। नगर के ईदगाह कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने पेटलावद रोड, जेल रोड और बखतगढ़ रोड से जुड़े इस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में स्थित सात दुकानों को निशाना बनाते हुए शटर और नकुचे तोड़कर लाखों रुपये मूल्य का कीमती सामान चोरी कर लिया। प्रारंभिक आकलन में कुल नुकसान तीन लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने देर रात सुनियोजित तरीके से एक के बाद एक दुकानों के शटर उखाड़े और भीतर घुसकर नया व कीमती सामान समेट ले गए। चोरी गए माल में नए टायर, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिक उपकरण, केबल वायर, कॉपर तथा वेल्डिंग से जुड़ा सामान शामिल है।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि अनीस पिता सलीम खां के गैरेज से नए टायर और पैकिंग में रखे ऑटो पार्ट्स चोरी हुए। अरबाज पिता मोहम्मद शाह की दुकान से ऑटो से संबंधित सामग्री गायब मिली। शाकिर पिता सलीम खान के प्रतिष्ठान से केबल चोरी हुए, जबकि पप्पू पिता निसार खान की दुकान से कॉपर और वायर के बंडल ले जाए गए। बबलू पिता सलीम खान की दुकान से वेल्डिंग केबल और ग्लैंडर चोरी हुए, वहीं मेहमूद पिता छोटू खान की दो दुकानों से इलेक्ट्रिक सामान और तांबे का माल पार कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बबलू की दुकान से मिली एक टामी (औजार) का उपयोग कर अन्य दुकानों के ताले और शटर तोड़े। इससे स्पष्ट होता है कि चोरी किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि संगठित गिरोह द्वारा पूरी योजना के साथ की गई।
हैरानी की बात यह है कि घटना के समय पास स्थित ईदगाह में विवाह समारोह चल रहा था। पूरी रात लोगों की आवाजाही बनी रही और सड़क पर प्रकाश व्यवस्था भी चालू थी, इसके बावजूद बदमाशों ने बिना किसी भय के वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो टूटे शटर और बिखरा सामान देखकर चोरी का खुलासा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और कॉम्प्लेक्स सहित बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द ही चोरों को पकड़ा नहीं गया तो ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं, जिससे व्यापार और सुरक्षा दोनों पर गंभीर असर









