Search
Close this search box.

धार आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धार – सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री राजनारायण सोनी को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि गंधवानी वृत्त के बाग क्षेत्र में चोर ख़ोदरा के जंगलों में नाले किनारे बने मकान में एक व्यक्ति द्वारा 50 पेटी शराब पेटियां उतारी हैं । सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी जी द्वारा तत्काल रात्रि में ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।* टीम द्वारा तुरंत चोरखोदरा के जंगलों में दबिश दी गई तो एक सूने मकान से 33 पेटी माउंट-6000 बियर कैन कुल मदिरा 396 बल्क लीटर जप्त कर अज्ञात के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया । जप्त मदिरा का कुल मूल्य लगभग 1,03,000/- रुपए है ।

प्रकरण आबकारी उप निरीक्षक प्रीति नरगावे द्वारा वीडियो इत्यादि बनाकर नवीन विधान अनुसार बनाया गया…!

उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन, आबकारी उप निरीक्षक प्रीति नरगावे, राजेंद्र सिंह चौहान, मुनेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक जोतसिंह मावी, रत्ना अमलियार, पदमा बघेल एवं मुदस्सर कुरैशी की टीम द्वारा की गई…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment