संपादक रानू शर्मा…
मध्यप्रदेश – मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। सुप्रीम कोर्ट से भी विजय शाह को राहत नहीं मिली है। साथ ही उनकी भाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। इस मामले में अब अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी…!
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस लगातार मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। बुधवार को अलग – अलग थानों में कांग्रेस ने देशद्रोह के मुकदमे के लिए आवेदन दिया था। वहीं, एमपी हाईकोर्ट के निर्देश पर मंत्री के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। सीएम मोहन यादव ने देर रात एक्स पर लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, अब देखना होगा कि मंत्री का इस्तीफा होता है कि नहीं…!
