Search
Close this search box.

पढ़ाई के साथ बच्चों को संस्कार भी जरूरी , वरना वे ‘सोनम’… इंदौर की घटना पर BJP मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रानू शर्मा – संपादक…!
MP – राजा रघुवंशी की हत्याकांड का मामला लोगों की जुबान पर है। वहीं, इस हत्या का आरोप पत्नी सोनम रघुवंशी उसके प्रेमी राज कुशवाह पर लगा है। उनको शिलांग पुलिस ने पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है। देशभर के लोगों में इसी मामले की चर्चा हो रही है। ऐसे में एमपी कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है…!

इंदौर – ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद पूरे देश में चर्चाओं का दौर जारी है। पति की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार हो गई है। वहीं, इस मामले में अब नगरीय प्रशासन मंत्री विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल पढ़ाना काफी नहीं है, उन्हें अच्छे संस्कार देना भी उतना ही जरूरी है। अगर शिक्षा हो लेकिन संस्कार न हों, तो बच्चे पाश्विक प्रवृत्ति वाले बन सकते हैं…!

मंत्री विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाना-लिखाना अच्छी बात है, लेकिन यदि उनमें संस्कार नहीं दिए गए, तो वे ‘सोनम’ जैसे बन सकते हैं। इंदौर की इस बेटी ने शहर को कलंकित कर दिया है। मैं जब भोपाल और ग्वालियर गया, तो वहां लोग पूछने लगे इंदौर में क्या हुआ? मुझे शर्म महसूस हुई। मैंने बातचीत करने से मना कर दिया…!

बच्चों को दें अच्छे संस्कार…!
उन्होंने माताओं से अपील करते हुए कहा, माताएं एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अच्छे संस्कार जरूर दें। केवल शिक्षा देने से कुछ नहीं होगा। अगर बच्चे में करुणा, ममता और प्रेम न हो, तो वह केवल एक शरीर रह जाता है, इंसान नहीं…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment