शिक्षा विभाग के लेखा सहायक और रिश्तेदारों के ठिकानों पर ईडी का छापा…!
MP – आलीराजपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षा विभाग के लेखा सहायक कमल राठौर और उनके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की। कार्रवाई सुबह 9 बजे से शुरू हुई। राठौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है…!
कोष व लेखा विभाग ने अगस्त 2023 में मामले की जांच की थी। डीडीओ कोड – 4902506054 के खाते से संदिग्ध भुगतान पकड़े गए। जांच में 20 करोड़ 36 लाख 12 हजार 727 रुपए की अनियमितता सामने आई। बाबू के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान मशीन गन के साथ तैनात हैं…!
भोपाल संचालनालय कोष विभाग की जांच में कट्ठीवाड़ा के लेखा सहायक राठौर के डीडीओ कोड से संदिग्ध भुगतान मिले। खातों में एक से अधिक कर्मचारी, वेंडर और लाभार्थियों के नाम दर्ज थे। वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक के भुगतानों की जांच की गई…!
कुल 135 खातों में भुगतान किए गए। इनमें से 35 खाते ऐसे हैं, जिनके सरनेम राठौर है। कमल राठौर ने अपनी पत्नी, पिता सहित रिश्तेदारों के नाम पांच साल में लाखों रुपए का भुगतान करवाया…!
राठौर शिक्षाकर्मी हैं और लंबे समय से कठ्ठीवाडा में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं। आलीराजपुर में उनके 12 से अधिक मकान हैं। इंदौर में दो करोड़ में खरीदा गया उनका बंगला अब 7-8 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। कमल के चचेरे भाई दिनेश शोभाराम और मौसेरे भाई नितेश चांदमल के यहां भी छापेमारी की गई…!
पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में केस दर्ज किया था। राठौर को इस मामले में जमानत मिल चुकी है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे…!
