Search
Close this search box.

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर व्यवसाय विविधीकरण पर कार्यशाला आयोजित…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रानू शर्मा – संपादक…!

भोपाल – अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कालेज, कोटरा सुल्तानाबाद, भोपाल में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष, 2025 के दौरान आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थायें मनोज पुष्प के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा स्थापित सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस पर व्यवसाय विविधीकरण पर कार्यशाला आयोजित हुई…!

इस अवसर पर बैंक के प्रबंध संचालक  मनोज गुप्ता ने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष के दौरान वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में उत्कृष्ट व्यवसाय संवर्धन की दिशा में व्यवसाय विविधीकरण को अपनाकर नवाचार के माध्यम से बेहतर परिणाम प्राप्त किये थे । लेकिन इस वित्तीय वर्ष में भी अपेक्स बैंक व जिला बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अथक प्रयास कर उत्कृष्ट व्यवसायिक लक्ष्य अर्जित करने के प्रयास करना होंगे व यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके जिले की सभी संबंधित पैक्स पर भी बेहतर परिणाम प्राप्त करें…!

पी.एस.तिवारी, प्राचार्य ने ग्राहकों से बेहतर संबंध व सतत समन्वय बनाये रखने पर जोर दिया…!

के.टी.सज्जन, उप महाप्रबंधक ने बैंक की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन श्री करुण यादव, प्रबंधक ने किया…!

इस अवसर ट्रेनिंग कालेज के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपरोक्त अधिकारीगण के साथ सहकारिता मंत्री के वि.क.अ अरुण माथुर, उप सचिव सहकारिता मनोज सिन्हा , विमल श्रीवास्तव, सदस्य, को-ऑपरेटिव ट्रिब्यूनल, के.के.द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त भोपाल-नर्मदापुरम संभाग , संजय मौर्य, सचिव, वनोपज संघ, अपेक्स बैंक के वि.क.अ. व सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमती अरुणा दुबे , अरुण मिश्र , संजय मोहन भटनागर , अरविन्द बौद्ध, आर.एम.मिश्रा , अजय देवड़ा के साथ अनेक अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी सम्मिलित हुए…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment