Search
Close this search box.

MP के किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा , शिवराज सिंह ने रायसेन से की बड़ी घोषणा , सोमवार को खाते में आएंगे 1156 करोड़ रुपए…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

MP – भोपाल…रायसेन जिले में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीईएमएल (BEML) की नई यूनिट का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान शिवराज सिंह ने एमपी के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि कल सोमवार को उनके खाते में 1156 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे…! 

शिवराज सिंह ने कहा, “हम स्वदेशी ही अपनाएंगे। 15 अगस्त, दीवाली स्वदेशी संकल्प के साथ मनाएंगे। कल फसल बीमा योजना के एमपी के किसानों के खातों में 1156 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। वहीं कल देशभर के लगभग 30 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लगभग 3,200 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों की सरकार है। हम किसानों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…!”

शिवराज सिंह ने आगे कहा, “मैं रायसेन में बचपन से आता रहा हूं। यहां पाँव-पाँव भी घूमा और साइकिल यात्रा भी की। श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी के नेतृत्व में यहां विकास की यात्रा प्रारंभ हुई थी। आज मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निर्यात लगभग ₹20 हजार करोड़ है…।”

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment