रतलाम में जीतू पटवारी की कार पर हमला, गाड़ी का कांच टूटा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने BJP मंडल अध्यक्ष पर लगाए आरोप
रतलाम/सुशील खरे। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर शनिवार देर शाम रतलाम में हमला हो गया। मांगरोल फंटे के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार को निशाना बनाया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घटना के दौरान हालांकि पटवारी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस हमले से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
सूत्रों के अनुसार, जीतू पटवारी रतलाम में आयोजित एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। रैली में उन्होंने मंच से “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारों के साथ जनता को संबोधित किया। इसी दौरान जब वे रतलाम लौट रहे थे, मांगरोल फंटे के पास उनकी कार पर हमला कर दिया गया।
घटना के बाद पटवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष अपने साथ करीब 40 लोगों को लेकर आए और उनकी गाड़ी पर हमला करवाया। हमलावरों ने कार के कांच तोड़ दिए और अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।
हमले के बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्टेशन रोड थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश में जुटी है। रतलाम का यह मामला अब प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है।
