भोपाल मेट्रो अक्टूबर में दौड़ेगी, तैयारियां पूरी
भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल संचालन अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद यह आम जनता के लिए चालू हो जाएगी। इसके लिए अधूरे कार्यों को सितंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे समेत मेट्रो के अधिकारी रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इस महीने मेट्रो रेल सेफ्टी आयुक्त (CMRS) की टीम दो बार निरीक्षण करेगी। इससे पहले RDSO ने भी सुभाष नगर से एम्स तक बने प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण कर ‘ओके’ रिपोर्ट दी है। संजय दुबे ने खुद मेट्रो रूट का जायजा लेकर लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
भोपालवासियों के लिए मेट्रो का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है।
