Search
Close this search box.

उत्कृष्टता का सम्मान – शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्कृष्टता का सम्मान : शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

भोपाल।

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न भेंट कर उनके योगदान को नमन किया।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के दाता ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण के मार्गदर्शक भी होते हैं। उनकी मेहनत और समर्पण से ही विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित होता है और देश आगे बढ़ता है।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की स्थापना भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षकों को “नई पीढ़ी के निर्माता” बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरुजन का तप और परिश्रम ही होता है।

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment