MP – निवाड़ी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज निवाड़ी जिले के ऐतिहासिक नगर ओरछा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कुल मिलाकर ओरछा को 332 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करेंगे। वे श्री रामराजा सरकार के दर्शन करेंगे, जुझार सिंह महल का भ्रमण करेंगे और श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन भी करेंगे, जिससे उनके दौरे को सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी प्राप्त होगा।
