संपादक रानू शर्मा
भोपाल – मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को इन दिनों अपने ही मंत्रियों की बदजुबानी के कारण लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते सोमवार को मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए अभद्र बयान ने पार्टी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। वहीं अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। जिससे भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इसके चलते अब बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भाजपा अपने मंत्री और विधायकों को बोलने का प्रशिक्षण देगी…!
जून माह में हो सकती है ट्रेनिंग…
दरअसल मंत्रियों के विवादित बोल के बाद बीजेपी ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत क्या बोलें क्या न बोलें, मंत्रियों और विधायकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जून माह में इसकी ट्रेनिंग होगी। प्रदेश के सभी 164 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग भोपाल से बाहर की जाएगी। नर्मदा किनारे ट्रेनिंग हो सकती है। इसके लिए बीजेपी ने सभी मंत्री, विधायकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संभलकर बोलने का संदेश दिया है…!
