सेम अस्पताल के डायरेक्टर – परिवार पर महिला ने किया हमला..!
अशोका गार्डन में प्लॉट पर कब्जे का बताया जा रहा विवाद..!
भोपाल – राजधानी भोपाल के थाना अशोका गार्डन छेत्र मे नवाब कॉलोनी निवासी एक परिवार पर कुछ लोगों ने हथौड़े से हमला कर दिया, कब्जे के नियत से हमला किया परिवार पर ,इस दौरान बुर्का पहने एक महिला भी हथौड़ा लेकर हमला करने वालों के साथ नजर आई। सेम हॉस्पिटल के संचालक आजम हफीज खान ने बताया कि हमारा प्लॉट है अशोका गार्डन में जिसको लेकर हाइ कोर्ट में केस लगा हुआ था , हम लोग कोर्ट में जीत गए, अब हमने कोर्ट में रजिस्ट्री की करवाने की अपील की हे, हमारे घर के ऊपर हिस्ट्रीशीटर फईम बम के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया,जो महिलाएं आई थी हमको जान से मारने की धमकी भी दी , शेख अकरम की वाइफ ने हमला किया। हॉस्पिटल संचालक आजम हफीज बोले मेरी जान को खतरा है, में कमिश्नर कार्यालय आया था मिलने में चाहता हु हमारे परिवार को पुलिस सुरक्षा मिले…!
