इंदौर – मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे लगातार एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब एक बार फिर जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, देर रात को शिलांग एआईटी ने इंदौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। यही नहीं, अगले दिन रविवार को इस मामले में एक गार्ड को भी एमपी के ही अशोकनगर से दबोचा गया है। दोनों आरोपियों पर हत्या के बाद सोनम की मदद करने और घटना के साक्ष्य छिपाने का आरोप है…!
शिलोम पर आरोप है कि, उसने राजा हत्याकांड के आरोपी विशाल चौहान को वो फ्लैट किराए पर दिया, जिसमें मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी राजा की हत्या क अंजाम देने के बाद आकर छिपी थी। प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग के गार्ड को भी दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े जाने के डर से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे अशोकनगर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया है…!
