-
MP – इंदौर – महाभारत में जिस तरह पांडव ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था ठीक वैसा ही वाक्या इंदौर से आया है. यहां भी एक पति ने अपना सब कुछ जुए में हारने के बाद अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. पत्नी को जुए में हारने के बाद पति ने महिला को अपने जुआरी दोस्त के सामने पेश किया. जिसके बाद जुआरी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत इंदौर महिला थाने में शनिवार को दर्ज कराई है. बता दें कि पीड़ित महिला धार जिले की रहने वाली है…!
पति ने जुए में पत्नी को दांव पर लगाया…!
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि “मेरा पति जुए खेलने का आदी है. जब भी वह जुआ खेलता है और उसमें हार हो जाती है तो वह मुझे भी दांव पर लगा देता है. पिछले दिनों जब वह अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था तो वह जुए में सब कुछ हार गया. इसके बाद उसने मुझे भी दांव पर लगा दिया. इसके बाद उसने मुझे जुए में हारने के कारण दोस्त के यहां भेजा. जहां मेरे पति के दोस्त ने मेरे साथ दुष्कर्म किया…!”
दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज…!
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि “मेरा पति जुए में हारने के बाद कई बार उसे दिल्ली भी भेज चुका है. वहां पर उसके जुआरी दोस्तों ने उसका शारीरिक शोषण किया. लगातार पति की हरकतों से परेशान होकर पति की शिकायत इंदौर में महिला थाना पुलिस से की.” पुलिस ने मामले में पीड़िता के पति और उसके जुआरी दोस्त सहित अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है…!
