धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे वृत्त सागौर में हाथ भट्टी मदिरा के अवैध अड्डों पर कार्यवाही की गयी । जिसमें चलित भट्टियों को नष्ट कर रूपये 5,50,000/- मूल्य की अवैध मदिरा जप्त कर 07 प्रकरण दर्ज किये गए…!
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं उपायुक्त संजय तिवारी तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त सागौर के भौंडिया तालाब , खेड़ा , सतनाला इत्यादि क्षेत्रों में अवैध हाथ भट्टी मदिरा के अड्डों पर दबिश कर 07 प्रकरण दर्ज किए गए…!
जिसमें 5500 किलो महुआ लहान तथा 142 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई l उक्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग रुपए 5,50,000/- है…!
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन, नानूराम अलावा, दिनेश उदैनिया, राजकुमार मंडलोई , मोहन भायल, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला , मुनेंद्र सिंह जादोन, प्रीति बाला नरगाँवे, अश्विनी रोजड़े एवं आबकारी वृत्त धार, सरदारपुर, पीथमपुर एवं गंधवानी के स्टाफ द्वारा की गई…!
