MP – Mohan Cabinet Decisions….गुरु पूर्णिमा उत्सव का ऐलान , लाडली बहनों को तोहफा , 49 हजार से अधिक पद मंजूर , कैबिनेट बैठक में इन अहम फैसलों पर लगी मुहर…!
रानू शर्मा – भोपाल… मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 9 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक मंत्रालय में हुई। बैठक में राज्य के किसानों, महिलाओं, युवाओं और आदिवासी समुदाय के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट के प्रमुख निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देश पर 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व के मौके पर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज में गुरुपूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा…!”
डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई से 19 जुलाई तक विदेश यात्रा पर रहेंगे। सीएम दुबई और स्पेन की यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे निवेशकों से मुलाकात कर राज्य में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देंगे। लुधियाना से करीब 15 हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। इससे 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा राजधानी के होटल लेक व्यू रेसिडेंसी को डिजाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पीपीपी मोड में सौंपने का भी फैसला हुआ…!
