Search
Close this search box.

भोपाल MD ड्रग मामले में दो विदेशी गिरफ्तार – थाई महिला और नाइजीरियन युवक कोर्ट में पेश , 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संपादक रानु शर्मा…!

MP – भोपाल । राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी के एक सनसनीखेज मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। नाइजीरियन नागरिक ओराचोर ओन्येका और थाईलैंड की युवती बेंचमट मून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों को 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। क्राइम ब्रांच को मुख्य आरोपी यासीन अहमद के मोबाइल से प्राप्त चैट्स के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी हुई…! 

जांच में खुलासा हुआ कि नाइजीरियन युवक ओराचोर ओन्येका दिल्ली से और थाईलैंड की युवती बेंचमट मून भोपाल से एमडी ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, बेंचमट मून भोपाल के एक स्पा सेंटर में मसाज का काम करती थी और इसी आड़ में ड्रग्स तस्करी को अंजाम दे रही थी। क्राइम ब्रांच ने इनके पास से एमडी ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है…!

 

पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। इस मामले ने शहर में हड़कंप मचा दिया है, और प्रशासन इस रैकेट की जड़ों तक पहुंचने में जुटी हुई है…!

 

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment