Search
Close this search box.

बड़ी खबर…लोकायुक्त का छापा – बैंक प्रबंधक को 05 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा , लोन पास कराने के लिए मांगे थे 75 हजार…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

MP – खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में 5 हजार रु की रिश्वत लेते हुए एक बैंक मैनेजर को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया है। केनरा बैंक की छनेरा शाखा के ब्रांच मैनेजर राधा रमन सिंह राजपूत को इंदौर से आई लोकायुक्त टीम ने दबोचा। आरोप है कि आचार्य विद्यासागर योजना के अंतर्गत एक किसान को डेयरी उद्योग लगाने के लिए 6 लाख रु का लोन स्वीकृत हुआ था। उसे जारी करने के बदले में 75 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी…! 

बताया जा रहा है कि ब्रांच मैनेजर 10 हजार रु. पहले ले चुका था। आज दूसरी किश्त लेते समय पकड़ा गया। रामपुरी रैयत निवासी फरियादी दिव्यांग विनोद लोवंशी को आचार्य विद्यासागर योजना अंतर्गत दूध डेयरी निर्माण हेतु शासन से राशि 6 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था…!

उपरोक्त राशि आवेदक के बैंक खाते में डालने के एवज में आरोपी बैंक मैनेजर द्वारा आवेदक से 75,000 की रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था। दूसरी किश्त की राशि आज 5 हजार रुपए देना तय हुआ था। तीसरी किश्त की राशि आवेदक के बैंक खाते में आने पर देनी थी…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment