पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर श्रद्धांजलि, कहा – गुरु जीवन मूल्यों के निर्माता…!
भोपाल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रख्यात शिक्षाविद, दार्शनिक और भारत रत्न से अलंकृत देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से भारत को नई दिशा दी और शिक्षक समुदाय को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया…!
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि गुरु हमारे जीवन पथ के मार्गदर्शक होते हैं, जिनके आदर्श और शिक्षा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। डॉ. यादव ने शिक्षकों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि एक शिक्षक सिर्फ ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों को भी गढ़ता है…!
शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने समाज से आह्वान किया कि गुरुजनों का सम्मान करें और शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय योगदान दें…!
