संपादक रानू शर्मा, भोपाल….!
भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर को पद से हटाने के साथ ही डिप्टी ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। साथ ही, दोषी दवा कंपनी और तमिलनाडु सरकार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम ने कहा, “कफ सिरप की वजह से हुई बच्चों की मौत बेहद दुखद है। हमने तुरंत कार्रवाई की है—अधिकारियों को हटाया, सस्पेंड किया और तमिलनाडु की फैक्ट्री से जुड़े सभी प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।”

उन्होंने बताया कि राज्य की सभी दवा फैक्ट्रियों की जांच रैंडम तरीके से कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, “कांग्रेस के पास सिर्फ आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं है। जिस कांग्रेस ने एंडरसन जैसे अपराधी को भगाया, उसके पास दूसरों पर बोलने का हक नहीं है।” CM ने कमलनाथ परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “नाथ परिवार को भी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, वे वर्षों तक छिंदवाड़ा से जुड़े रहे हैं।”










