Search
Close this search box.

VHP के “अपनों से व्यवहार” पोस्टर पर मचा बवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 “अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार” पर कांग्रेस का वार

भोपाल। दिवाली से पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा लगाए गए होर्डिंग — “अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार — दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें” — पर सियासत तेज हो गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने इस पोस्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि “यह देश सबका है — हिंदू का भी, मुस्लिम का भी। अपने और पराए की बात कर समाज में विभाजन क्यों? सरकार स्पष्ट करे कि वह इन पोस्टरों के साथ है या नहीं। यदि नहीं, तो ऐसे होर्डिंग लगाने वालों पर कार्यवाही की जाए।”

 

वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने VHP के पक्ष में बयान देते हुए कहा, “जिसका स्वदेशी भाव हो, जो भारत को मातृभूमि मानता हो और ग्राहक को भगवान समझे, उससे खरीददारी करनी चाहिए। जो सामान स्वच्छ और सुरक्षित होगा, वही लोग पसंद करेंगे। ऐसा व्यापार कोई स्वीकार नहीं करेगा कि सब्ज़ी या मिठाई पर थूक दी जाए।”

दिवाली से पहले लगाए गए इस पोस्टर ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस को जन्म दे दिया है।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment

और पढ़ें