Search
Close this search box.

लुधियाना से MP को मिला निवेश : 15 उद्योग समूह ने दिए 15,606 करोड़ के प्रस्ताव , 20,000 लोगों को मिलेगा रोजगार…!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रानू शर्मा , भोपाल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज लुधियाना में हुए इंटरैक्टिव सेशन में 15 हजार 606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. उद्योग स्थापित होने से मध्य प्रदेश में 20 हजार से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इंटरैक्टिव सेशन के साथ मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की साथ ही संवाद सत्रों को भी संबोधित किया…!


पंजाब की उद्योग नगरी लुधियाना का किया दौरा…!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने लुधियाना और पंजाब के उद्योपतियोंत को मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया है. उन्हें मध्यप्रदेश में उपलब्ध संसाधनों के साथ राज्य की औद्योगिक नीतियों से अवगत कराया गया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को पंजाब की उद्योग नगरी लुधियाना का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में उद्योगपतियों के साथ इंटरैक्टिव सेशन किया…!

एमपी में हीरा से लेकर आयरन डिपाजिस्ट्स…!
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. लुधियाना भारत का मैन्चेस्टर है. यहां के उद्योगपतियों ने मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है. लुधियाना में निर्मित ए-वन और हीरो साइकिल्स देश-दुनिया में मशहूर है. पंजाब के निवेशक देश की आर्थिक समृद्धि में योगदान देने वाले प्रमुख ध्वजवाहक हैं. मध्यप्रदेश देश का एकमात्र प्रदेश है, जहां हीरा से लेकर आयरन डिपाजिस्ट्स हैं. सिंगरौली जिले में सोने की खदानें भी मिली हैं. यहां व्यापार की असीम संभावनाएं हैं…!


उद्योगपतियों से कहा – सरकार पलक बिछाकर आपका स्वागत करेगी…!
सीएम ने उद्योगपतियों से कहा कि मध्यप्रदेश में अपना दूसरा घर बनाइए. निवेशक मध्यप्रदेश में जितने चाहें, उतने उद्योग-धंधे लगाएं. सरकार पलक-पावड़े बिछाकर आपका स्वागत करेगी. उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार आपकी हर संभव मदद भी करेगी. जरूरत के मुताबिक भूमि, बिजली, पानी, कुशल कार्यशक्ति सब उपलब्ध हैं…!


‘पंजाब बड़ा और मध्यप्रदेश छोटा भाई’…!
अनाज उत्पादन में मध्यप्रदेश और पंजाब दोनों भाइयों की तरह हैं. अनाज के उत्पादन में पंजाब बड़ा और मध्यप्रदेश छोटा भाई है. ‍अब दोनों भाई मिलकर देश और मध्यप्रदेश का विकास करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि टेक्सटाईल्स सेक्टर के इंडस्ट्रियल वर्कर्स की सैलरी में मध्यप्रदेश सरकार 5 हजार रुपए की अतिरिक्त मदद देगी…!

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment