संपादक – रानू शर्मा
स्वदेशी से स्वाभिमान तक: धार से नया हिन्दुस्तान
धार, मध्यप्रदेश | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार जिले के भैंसोला गांव दौरे ने मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। उन्होंने देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया, जिसका उद्देश्य कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना और लाखों रोजगार सृजित करना है। यह पार्क ‘फार्म से फॉरेन’ की पूरी वैल्यू चेन को एक ही स्थान पर स्थापित करेगा।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, आदि सेवा पर्व, राष्ट्रीय पोषण माह और सुमन सखी चैटबॉट की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने 10 लाख से अधिक माताओं को 450 करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक में ट्रांसफर की और 1 करोड़वां सिकल सेल कार्ड भी वितरित किया।
पीएम ने महिलाओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य शिविरों में मुफ्त जांच कराएं, जिससे बीमारियों की समय रहते पहचान हो सके। उन्होंने कहा, “मां स्वस्थ रहेगी, तभी परिवार स्वस्थ रहेगा।”
पीएम मित्र पार्क में 23,000 करोड़ से ज्यादा निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं, जिससे करीब 3 लाख रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दिन को प्रदेश के लिए “इतिहास बनाने वाला क्षण” बताया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में गरीब, किसान, नारी और युवा को राष्ट्र निर्माण के चार स्तंभ बताते हुए कहा, “गरीब की सेवा कभी बेकार नहीं जाती, यही मोदी की गारंटी है।”
देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प के तहत पीएम ने स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने की अपील की और हर नागरिक से राष्ट्र प्रथम की भावना अपनाने का आग्रह किया।
