अशोक नगर – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अशोक नगर में आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर गरीब की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है…!

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विज़न के अनुरूप देश और प्रदेश में गरीब कल्याण की योजनाएँ प्राथमिकता पर चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन और गरीबों को मुफ्त राशन जैसी योजनाओं ने आज देश के करोड़ों परिवारों को राहत और सम्मानजनक जीवन दिया है…!

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनें…!

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे और मुख्यमंत्री की घोषणाओं व संबोधन पर उत्साह व्यक्त किया…!










