दिल्ली ब्यूरो…!
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सितंबर से GST बचत उत्सव की शुरुआत होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वही सामान खरीदें जिसमें देशवासियों का पसीना शामिल हो।

20 मिनट के संबोधन में पीएम ने नेक्स्ट जनरेशन GST, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ा फायदा मिलेगा। घर, टीवी, फ्रिज, बाइक और स्कूटर जैसी जरूरत की चीजें सस्ती होंगी।

मोदी ने कहा कि MSME देश की रीढ़ हैं और कम दरों व आसान प्रक्रियाओं से उनकी बिक्री व आय बढ़ेगी। उन्होंने राज्यों से अपील की कि स्वदेशी अभियान के साथ मैन्युफैक्चरिंग को गति दें और निवेश का माहौल बनाएं।
PM ने कहा— “हर घर स्वदेशी का प्रतीक बने, हर दुकान स्वदेशी से सजे। गर्व से कहो— मैं स्वदेशी खरीदता हूं और बेचता हूं।”










