Search
Close this search box.

डीओसी में मिलावट का पर्दाफाश, 1.34 करोड़ का माल बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बदनावर (मध्यप्रदेश) – बदनावर स्थित एबीस सोया प्लांट से मुजफ्फरनगर (बिहार) भेजी जा रही उच्च गुणवत्ता की डीओसी (तेल निकालने के बाद बचा रॉ मटेरियल) में मिलावट का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने अंतरप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार ट्रकों सहित 1.34 करोड़ रुपये से अधिक का माल जब्त किया है।

डीओसी का उपयोग मुख्यतः मुर्गियों के चारे में किया जाता है। 15 सितंबर को प्लांट से रवाना हुए दो ट्रकों को रास्ते में रोककर उनमें मौजूद असली डीओसी को निकालकर उसमें निम्न गुणवत्ता की डीओसी मिलाई जा रही थी। यह फर्जीवाड़ा अमानत में खयानत की श्रेणी में आता है।

एबीस कंपनी के जितेंद्र कुमार परमार की शिकायत पर बदनावर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर मोइन खान (निवासी महिदपुर, उज्जैन) और रफीक खान (निवासी घटाबिल्लौद) को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने धारा 318, 316/2, 316/3, 319/2 व 3/5 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार ट्रक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कंप्यूटर और ऑटोमोबाइल सहित कुल 1.34 करोड़ रुपये से अधिक का सामान बरामद किया है। इस मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच जारी है।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment

और पढ़ें