संपादक रानू शर्मा, भोपाल …!
एमपी ट्रैवल मार्ट 2025: दुनिया देखेगी मध्यप्रदेश की खूबसूरती
भोपाल। मध्यप्रदेश की पर्यटन सुंदरता अब दुनिया के नक्शे पर और चमकेगी। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 11 से 13 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM)-2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में 27 देशों के 80 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर और सैकड़ों घरेलू एजेंसियां हिस्सा लेंगी।
भारत के सबसे बड़े राज्य स्तरीय ट्रैवल मार्ट के रूप में पहचान बना चुका यह आयोजन टूरिज्म, फिल्म और वेडिंग डेस्टिनेशन सेक्टर में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। कार्यक्रम में 3000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और राउंड टेबल सेशन होंगे।
इंडोनेशिया, फ्रांस, पोलैंड, जर्मनी और नीदरलैंड सहित कई देशों के प्रतिनिधियों ने एमपी की खूबसूरती की सराहना करते हुए इसे वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने का संकल्प जताया है। विदेशी एक्सपर्ट्स का कहना है कि मध्यप्रदेश की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत दुनिया को आकर्षित करने वाली है।
फिक्की और पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित यह मार्ट न सिर्फ एमपी को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।
इस आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को “ग्लोबल आइकन इन टूरिज्म” के रूप में स्थापित करना और राज्य को अंतरराष्ट्रीय साझेदारी व निवेश का केंद्र बनाना है।
