
भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में शनिवार को मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2025: इंपैक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट का विमोचन किया। इस आयोजन में प्रदेश को 3665 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे हजारों रोजगार अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से विकास की राह पर है। उन्होंने घोषणा की कि अब हर साल 11 से 13 अक्टूबर तक ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। सीएम ने बताया कि पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश में 8 एयरपोर्ट और 230 हेलीपैड तैयार किए गए हैं। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 10 करोड़ से अधिक निवेश पर 30% सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जो आयुष्मान कार्ड धारकों को एक रुपए से कम में एयर एंबुलेंस सुविधा दे रहा है।

इस अवसर पर एकता कपूर की बालाजी फिल्म्स और राज्य सरकार के बीच 50 करोड़ रुपये का एमओयू हुआ। कार्यक्रम में 27 देशों के टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू ऑपरेटर, 355 सेलर्स, और फिल्म जगत से जुड़े अनेक प्रतिनिधि शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में दो महत्वपूर्ण अनुबंध भी हुए—एक भारत भवन और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बीच, दूसरा मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बीच।

कार्यक्रम में प्रदेश की महत्वाकांक्षी ‘नर्मदा क्रूज परियोजना’ की घोषणा की गई, जो धार जिले के मेघनाथ घाट से गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगी। इसके लिए पांच कंपनियों को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्रदान किए गए। यह परियोजना प्रदेश में आर्थिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगी।










