Search
Close this search box.

1 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का सातवां सत्र, अध्यक्ष तोमर ने तैयारियों का लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विधानसभा सत्र 1 दिसंबर से; अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों का लिया जायजा

भोपाल

मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का सत्र सोमवार, 1 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होकर 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। सत्र की तैयारियों की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विधानसभा परिसर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के सुचारू संचालन पर विशेष जोर देते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

पांच दिवसीय इस सत्र में कुल चार बैठकें प्रस्तावित हैं। दिसंबर सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक विधानसभा सचिवालय में 1497 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें 751 तारांकित और 746 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इसके अलावा 194 ध्यानाकर्षण, 06 स्थगन प्रस्ताव, 14 अशासकीय संकल्प, 52 शून्यकाल, नियम 139 की 02 सूचनाएं और 15 याचिकाएं प्राप्त हुई हैं। साथ ही दो शासकीय विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को मिले हैं।

 

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह सातवां सत्र होगा, जिसमें राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

Tahalka Bharat
Author: Tahalka Bharat

Leave a Comment

और पढ़ें