भोपाल से बड़ी खबर : विधानसभा सत्र के दौरान कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना की तबीयत बिगड़ गई। सदन की कार्यवाही के दौरान मंत्री कंसाना को अचानक चक्कर आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत सदन से बाहर निकाला गया।
सूत्रों के अनुसार, मंत्री की स्थिति देखते ही साथ मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मेडिकल सहायता बुलवाई। 108 एंबुलेंस थोड़ी ही देर में विधानसभा पहुंच गई। हालांकि इससे पहले उनकी पर्सनल गाड़ी के माध्यम से उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल मौके पर मौजूद रहे। तीनों ने मिलकर मंत्री कंसाना को गाड़ी में बैठाने में सहयोग किया और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था देखी।
मंत्री की तबीयत कैसी है, इस पर आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है। डॉक्टरों की टीम उनकी जांच में जुटी है।










