☕ कांग्रेस ने PM मोदी का AI-जनरेटेड ‘चायवाला’ वीडियो पोस्ट किया; BJP ने बताया ‘शर्मनाक’

दिल्ली – कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जनरेट किया गया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें चाय बेचते हुए दिखाया गया है।
🔴 वीडियो में क्या है?
* वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को चायवाला के रूप में चित्रित किया गया है।
* उनके एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में चाय का ग्लास दिखाई दे रहा है।
* वीडियो में PM मोदी जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ बोलते हुए दिख रहे हैं।
* यह AI वीडियो प्रधानमंत्री को रेड कारपेट पर चलते हुए दिखाता है, और उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे तथा भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है।
🗣️ कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पोस्ट
यह AI-जनरेटेड वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने अपने X अकाउंट से पोस्ट किया है। रागिनी नायक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा:
‘ब ई कौन किया बे।’
😠 भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया
कांग्रेस द्वारा PM मोदी का यह वीडियो पोस्ट किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी आपत्ति जताई है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस AI वीडियो को ‘शर्मनाक’ बताते हुए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा:
‘नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती।’
इस पोस्ट के माध्यम से, पूनावाला ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आने और उनके शुरुआती जीवन में चाय बेचने के तथ्य को लेकर अपमानजनक ढंग से निशाना साधने का आरोप लगाया है।










