उमंग सिंगार का ट्वीट बना सियासी तूफ़ान: “यह सुशासन नहीं, कुशासन की पराकाष्ठा है” – खाद के लिए लाइन में लगी छात्रा को महिला नायब तहसीलदार ने मारा थप्पड़

भोपाल – मध्य प्रदेश में खाद वितरण को लेकर एक बार फिर प्रशासनिक रवैये पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा— “यह सुशासन नहीं, कुशासन की पराकाष्ठा है।”
उमंग सिंगार ने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसान अगर खाद माँगते हैं तो प्रशासन की ओर से उन्हें थप्पड़ और अपमान मिलता है। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी एक महिला अधिकारी द्वारा किसान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था, और अब फिर छतरपुर जिले में एक शर्मनाक घटना घटित हुई है।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, छतरपुर में खाद के लिए लंबी लाइन में खड़ी एक छात्रा ने अधिकारी से सिर्फ टोकन के बारे में पूछा था, जिस पर महिला नायब तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मार दिया।
यह घटना वायरल होने के बाद किसानों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है।
उमंग सिंगार ने उठाए गंभीर सवाल
सिंगार ने आरोप लगाया कि किसान और गरीब परिवार दो-दो महीने से खाद के लिए भटक रहे हैं।
रात भर लाइन में खड़े रहने को मजबूर किसान
भूखे-प्यासे इंतज़ार करती महिलाएँ
और अब छात्राएँ तक प्रशासनिक ग़ुस्से का शिकार
उन्होंने कहा कि जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, उन पर अब “सरकारी थप्पड़ों के निशान” हैं।
“सबका साथ, सबका विकास”— या मज़ाक?
सिंगार ने बीजेपी सरकार के नारे पर सीधा वार करते हुए कहा कि मंचों से किसान सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, जबकि जमीन पर हालात इतने बदतर हैं कि किसानों को खाद की जगह थप्पड़ मिल रहे हैं।
सख़्त कार्रवाई की माँग
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तत्काल संज्ञान लेने और संबंधित अधिकारी पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों और आम जनता के साथ ऐसा व्यवहार किसी भी संवेदनशील सरकार में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
राजनीतिक गलियारों में गर्मी
घटना सामने आने के बाद विपक्ष ने इसे सरकार की प्रशासनिक विफलता बताया है, जबकि ruling camp की ओर से अभी इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रदेश में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है।
नॉट – हमारा संस्थान इस वीडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता है…!
https://x.com/UmangSinghar/status/1996151008494547357?t=QA7sTIpqe-jfBAclxSMk8g&s=08










